2 साल बाद फिर से कांवरियों का जत्था जल उठा कर बोलेगा बोल बम….
1 min readजमडी नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में मनाया जाएगा 13 वा वार्षिक उत्सव
सूरजपुर
कोविड से जुड़ी पाबंदियों के चलते पिछले दो वर्षों से कांवड़ यात्रा पहले जैसी धूमधाम के साथ आयोजित नहीं हो पाई थी, मगर अब इस साल फिर से पहले की तरह पूरी धूमधाम से कांवड़ यात्रा निकालने की तैयारी है।दो वर्ष के लंबे अंतराल के बाद 17 जुलाई रविवार को कावरियो का जत्था सूरजपुर रेणुका नदी से जल भर कर उचड़ी,सिरसी,भैयाथन होते हुए जमडी में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे साथ ही आयोजक समिति मां दुर्गे स्वाभिमान युवा कल्याण समिति के द्वारा कवारियो के लिए रास्ते भर जल पान की भी व्यवस्था की गई साथ हि रात्रि में शिव भक्तों के लिए जागरण (भजन संध्या)का भी आयोजन किया गया है जिसमे छत्तीसगढ़ ही नही बल्कि कई प्रदेश से भजन की प्रस्तुत करने कलाकारों को आमंत्रित किया गया जिसमे वाराणसी से विक्की तिवारी छोटा पागल,कोलकाता से रंजना कनोजिया एवम जबलपुर से अलौकिक झाकियो का भी प्रस्तुति किया जाएगा।साथ ही समिति के द्वारा कवारीयो के रात्रि रुकने एवम सुबह सुरजपुर तक छोड़ने की भी व्यवस्था की गई है।
खास खबर सूरजपुर.com पर सबसे पहले हिंदी समाचार पढ़ने के लिए हमें YouTube, whatsaap , Facebook