सार्वजनिक स्थान पर देशी कटटा के साथ आरोपी गिरफ्तार….
1 min read

Sarfaraz Ahmed
कोरिया
जिले में पदस्थाअपना के पश्चात से ही पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के द्वारा अवैध जुआ, शराब एवं अवैध कार्यों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। इस पुलिस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्री पी.पी सिंह के निर्देश पर दिनांक 19.07.2022 को मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम देवाडाड में एक व्यक्ति कट्टा लेकर घूम रहा है, जिसकी सूचना पर आरोपी बाबूलाल अगरिया पिता सुकालू ग्राम कोचका थाना खडगवा जिला कोरिया को देशी कटटा लहराते लोगो को भयभीत करते पकड़ा गया तथा आरोपी के कब्जे से एक नग देशी कटटा जप्त किया गया। उक्त आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही ने उप निरीक्षक विजय सिंह थाना प्रभारी खड़गवा, सउनि ओमप्रकाश सेनी राजकुमार सेन, रवि शर्मा, मो. आजाद, सैनिक विनय श्याम की विशेष भूमिका रही।

खास खबर सूरजपुर.com पर सबसे पहले हिंदी समाचार पढ़ने के लिए हमें YouTube, whatsaap , Facebook