गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू सूरजपुर…
1 min read

SURAJPUR
जिले में बीते रात दो अलग-अलग जगह पर भीषण आग लग गई थी जहां लाखों का सामान जलकर खाक हो गया मिली जानकारी के अनुसार भटगांव इलाके के गुनगुन ढाबा में मिनी गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया वही स्थानीय वह फायर की टीम के मदद से आग पर काबू पाया गया, वही दूसरा मामला जिले के जरही का है।
जहां हिमांशु क्लॉथ स्टोर में देर रात आग लग गई जिस दुकान में रखें लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गए हालांकि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि आखिर कपड़े दुकान में आग लगी कैसे वहीं सूचना के बाद सूरजपुर और अंबिकापुर के फायर ब्रिगेड के संयुक्त टीम के द्वारा आग पर काबू पाया गया।

वही आपको बता दे की देर रात लगे दोनों जगह पर आग में किसी भी प्रकार की हताहत नहीं हुई है वही फायर ब्रिगेड की सजकता से आज पर काबू पाया गया फिलहाल दोनों मामलों में भटगांव पुलिस जांच कर रही है