ख ख सू: 14 छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना अतर्गत भटगांव विधायक ने बाटा सायकल…
1 min read
सूरजपुर:- प्रदेश के समस्त हाईस्कूल व हायरसेकंडरी स्कूलों में अध्यनरत छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार सायकिल वितरण कर रही है …
इसी तारतम्य में भटगांव विधानसभा अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर हाईस्कूल में भटगांव विधायक पारस नाथ राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में 14 छात्राओं को साइकिल वितरण किया साथ ही भटगांव विधायक ने कार्यक्रम में सम्बोधन करते हुए बच्चो को पढ़ाई संबंधित हर सहयोग करने आश्वस्त किया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर आगामी परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने शुभकामनाएं दी

…इस दौरान मुख्य रूप से लंकेश्वर सिंह , मोतिलाल सिंह, महाजन राजवाड़े, मान साय सिंह, कैलाश विश्कर्मा सहित स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं व ग्रामवासी उपस्थित थे।