ख ख सू ब्रेकिंग : शिकारियों की मंशा पर फिरा पानी, कोटरा (हिरण प्रजाति) का शिकार कर पकाकर खाने की कर रहे थे तैयारी, पुलिस ने एक महिला समेत चार को किया गिरफ़्तार,,,
1 min read
सूरजपुर– सूरजपुर के कोतवाली क्षेत्र में एक कोटरा (हिरण प्रजाति) का शिकार कर पकाने की तैयारी करते चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,, दरअसल सूरजपुर के कोट गांव में कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ ग्रामीण एक हिरण का शिकार कर उसे पकाने की तैयारी कर रहे है,।

जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुच एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही में जुट गई,, जहा कोतवाली थाना के विवेचक संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर वन विभाग को सौप दिया जाएगा,, वही विवेचना के दौरान और भी आरोपियों की जानकारी पर आगे की कार्यवाही जारी रहेगी ।