ख ख सू: आज से शक्कर कारखाना की मशीनें हुई शुरू,, सहकारी मंत्री ने विधिवत् पूजा अर्चना कर गन्ना पेराई सत्र का मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना केरता में किया शुभारंभ,,
1 min readसूरजपुर– स्कूल शिक्षा व सहकारीता मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम आज सूरजपुर दौरे पर पहुचे ,, जहा सूरजपुर के केरता स्थित मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना में गन्ना पेराई सत्र 2022-23 का शुभारंभ किया।
जहा आज से किसानों की गन्ने की खरीदी भी शुरू हो गयी,, जहा सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गन्ने की खेती का रकबा भी बढ़ रहा है जिससे शक्कर उत्पादन में बढ़ोतरी होगी और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में शक्कर कारखाना का प्रमुख योगदान होगा,, गौरतलब है कि सरगुजा सम्भाग के लगभग 18 हजार पंजीकृत किसानों से गन्ना की खरीदी इस सत्र की जाएगी ।