ख ख सू: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही,जमींदोज हुए दर्जन भर दुकान और मकान, शासकीय भूमि और अतिक्रमण कारियो में मचा हड़कंप,
1 min readसुरजपुर– सुरजपुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की जा रही है जहा लटोरी क्षेत्र में लगभग 6 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण किए हुए दर्जन भर दुकानों और घरों को जमीदोज किया गया दरअसल लटोरी पुलिस चौकी के लिए आबंटित शासकीय भूमि पर चार पांच वर्षों से कुछ लोग अतिक्रमण कर घर और दुकान संचालित कर रहे थे ऐसे में बीते दो सालों से राजस्व विभाग के द्वारा इन अतिक्रमणकारियो को खाली करने के लिए नोटिस दिया जा रहा था ।
बावजूद खाली नही करने पर राजस्व अमले की टीम ने सभी घरों पर जेसीबी चलाकर अतिक्रमण खाली करने की कार्यवाही की जा रही है जिससे क्षेत्र के दूसरे शासकीय भूमि पर काबिज लोगो मे हड़कंप मचा हुआ है।
जहा तहसीलदार नीरज तिवारी का कहना है कि यह कोई बेजा कब्जा हटाने की कार्यवाही नही है, पुलिस चौकी के आबंटित भूमि को खाली कराया जा रहा है, सभी अतिक्रमण कारियो के पास रहने की वैकल्पिक व्यवस्था है।