ख ख सू : सख्त तेवर अपनाया एफसीआई और नान ने समय पर चावल ना जमा करने वाले राइस मिलरो पर , 4 करोड़ से ज्यादा का धान और चावल जप्त,,,,
1 min readसूरजपुर : एफसीआई और नान में समय पर चावल ना जमा करने वाले राइस मिलरो के खिलाफ जिले का खाद्य और विपरण विभाग ने अब सख्त तेवर अपना लिए हैं,, सिर्फ अगस्त महीने की बात की जाए तो खाद्य और विपरण विभाग ने चार राइस मिलरो पर कार्यवाही करते हुए 4 करोड़ से ज्यादा का धान और चावल जप्त किया है, खाद्य विभाग के अनुसार यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी,, दरअसल सूरजपुर जिले में कुल 33 राइस मिल हैं जिन्हें एफसीआई और नाम को 16 लाख 37 हजार 385 क्विंटल चावल देना था, जबकि जिले के राइस मिललो ने 14 लाख 54 हजार 186 क्विंटल चावल दिया है, जबकि उन्हें 1लाख 83 हजार 199 क्विंटल चावल देना शेष है।
जिसकी कीमत 40 करोड़ 30 लाख है,खाद्य और विपरण विभाग के द्वारा लगातार राइस मिलरो को हिदायत देने के बावजूद उनके द्वारा समय पर चावल जमा नहीं किए जाने के कारण खाद्य विभाग लगातार राइस मिलों पर छापा मार रहा है, इसी के तहत अगस्त महीना में खाद्य और वितरण विभाग के द्वारा जिले के चार राइस मिल भवानी एग्रो इंडस्ट्रीज, विशाल एग्रो, बालाजी एग्रो और श्याम श्री एग्रो मिल पर छापा मारकर 13331 क्विंटल धान और 1836 क्विंटल चावल जप्त किया है, हालांकि जिले के 19 राइस मिलरो ने कोअपने कोटे का चावल सरकार को दे दिया है, जबकि 14 मिलर अभी शेष है, वहीं 13 मीलरो ने एफसीआई को पूरा चावल दे दिया है, जबकि 20 मिलारो का चावल देना बचा हुआ है,, राइस मिलरो के लिए राहत की बात यह है कि एफसीआई और नान में चावल जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है।
लेकिन लगातार राइस मिलरो को चावल जमा करने के निर्देश देने के बावजूद उनकी तरफ से कोई जवाब न दिए जाने के बाद खाद्य और विक्रम विभाग ऐसे लापरवाह राइस मिलों के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है। ताकि समय पर सरकार को उनके कोटे का चावल उपलब्ध कराया जा सके।
Video