खुशखबरी: बस के टिकट काउंटर में आपको मिलेगी अंग्रेजी शराब, हैरत की बात नही हकीकत जानने के लिए पढ़े खबर,,
1 min readसुरजपुर– सुरजपुर के प्रतापपुर नगर पंचायत का नवीन प्रतीक्षा बस स्टैंड तैयार होने के 12 साल बाद भी शुरू नही हो सका लेकिन शासकीय शराब दुकान जरूर खुल गया है,, और बस स्टैंड यात्रियों की जगह शराब के शौकीनों का प्रतीक्षालय बना हुआ है,, दरअसल नगर पंचायत प्रतापपुर में लगभग दस साल पहले भाजपा शासन काल मे स्थानीय लोगो की मांग पर करोड़ो रूपये खर्च कर नवीन बस स्टैंड का निर्माण शुरू किया गया,,
जहा बस स्टेंड तैयार हो गया लेकिन आज भी यात्री कई राज्यो तक सफर करने के लिए नगर के सडको पर बसों का इन्तेजार करते है,, ऐसे में नवीन बस स्टेंड के शुभारंभ के अभाव में बस स्टैंड के कॉम्प्लेक्स की भी शुरुआत नही हुई वही जिस काउंटर से यात्रियों के टिकट का वितरण होना था उस काउंटर में शराब का वितरण हो रहा है,, जहा स्थानीय व सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मित्तल का कहना है कि भारत का सम्भवतः पहला प्रतीक्षा बस स्टैंड है जहा टिकट काउंटर में शराब दुकान को आबंटित कर शराब की बिक्री की जा रही है ,, और बस स्टैंड में यात्रियों की जगह शराब प्रेमी और असमाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है,, लिहाजा पूरे मामले में जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे है वही स्थानीय लोग बस स्टैंड के अभाव से जूझ रहे है,,
असामाजिक तत्वों की गुंडागर्दी,
पूरे दिन नवीन प्रतीक्षा बस स्टैंड प्रतापपुर में असामाजिक तत्व शराब के नशे में टुन्न रहते है, और इन शराबियों के लिए पूरा बस स्टैंड स्वर्ग से कम नही है ऐसे में कुछ शराबी जो बस स्टैंड के टिकट काउंटर में संचालित शराब दुकान के संरक्षक भी बन बैठे है और खुद को रजिस्टर्ड पत्रकार बताकर धौंस दिखाते नजर आते है, हालांकि पत्रकारिता से इनका कोई सरोकार नही है , फिर भी पुलिस की लॉ एंड ऑर्डर का दावा इस बस स्टैंड में बेमानी सी नजर आती है।