जिले में सड़क दुर्घटनाओं में हो रहा इजाफा,,, नाबालिग स्कुली छात्र बाइक में भर रहे फर्राटे,,,
1 min readसुरजपुर– सुरजपुर जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन आम बात है, जहा नगरीय निकाय इलाको से लेकर ग्रामीण अंचलों तक सडको पर तेज रफ्तार बाइक आसानी से नजर आ जाएगी, वही कही नाबालिग स्कुली छात्र तो कही चार बाइक सवार नियमों का उलंघन करते दिखते है,, नतीजा आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है,
जहा पुलिस और यातायात विभाग कई बार अभियान चलाकर कार्यवाही करती है, लेकिन असर कुछ नही दिखता, जहा स्कुली समय पर स्कुली नाबालिग छात्र बाइक स्कूटी चलाते नजर आते है, और दुर्घटनाओं का शिकार भी होते है, लेकिन पुलिस की मुहिम फेल होते नजर आती है, फिलहाल जिले के एसपी रामकृष्ण साहू ने नाबालिग स्कुली छात्रों और बिना लाइसेंस मोटरसाइकिल चालको के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने और बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में अंकुश लगाने की बात करते नजर आए,, वही नियम विरुद्ध मोटरसाइकिल चलाने वाले छात्रों के अभिभावकों से जुर्माना वसूलने की कार्यवाही करने का दावा किए ,,
वही यातायात प्रभारी बृज किशोर पांडेय ने कल बुधवार को नगर पालिका सुरजपुर में वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए तीन सवारी और नाबालिक बाइक चालकों पर जुर्माना भी किया है
बहरहाल इस जांच कार्यवाही का नियमों का उल्लंघन करने वालो पर कितना असर होता है यह तो देखने वाली बात होगी।