सुरजपुर में बारिश की दस्तक लेटलतीफी के दौर में, लेकिन नदी नालों के उफान ने उड़ा दी प्रशासन से लेकर आम लोगो की सुकून,,,
1 min readसूरजपुर
जिले में महज 8 घँटे की लगातार हुई बारिश से जिले मे नदी नाले उफान पर है,,, ऐसे में प्रशासन ने भी लोगो से नदी नालों से दूर रहने की अपील की है,,, वहीं आज सूरजपुर के रिहन्द नदी में नहाने गया एक युवक तेज बहाव में बह गया,,, जिसके बाद एन डी आर एफ की टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद लेकर काफी खोजबिन की,, लेकिन देर शाम तक युवक का पता नही चल सका है।
दरअसल ग्राम नमदगिरी का रहने वाला रुदन केवट रिहन्द नदी में नहाने गया हुआ था जिस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव में बह गया युवक को बहता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद एनडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया पर अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को बीच में रोकना पड़ा सुबह फिर से युवक की तलाश शुरू की जाएगी ,,,,फिलहाल युवक के नदी में बहने को लेकर प्रशासन और नगरवासी बेहद सकते में है।