तीन नवीन अंग्रेजी विद्यालयों हेतु पात्र अपात्र की सूची जारी,,
1 min read
सूरजपुर
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन अटल, नगर नवा रायपुर के आदेशानुसार जिले के तीन नवीन अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय डांडकरवां विकासखण्ड प्रतापपुर, बिहारपुर विकासखण्ड ओड़गी तथा बतरा विकासखण्ड भैयाथान खोलने के स्वीकृति उपरांत राज्य शासन द्वारा इन विद्यालयों हेतु सृजित रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति, संविदा भर्ती हेतु योग्यताधारी अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदन पत्रों के जांच एवं सत्यापन पश्चात् अभ्यर्थियों की पात्र, अपात्र सूची का प्रकाशन किया जा रहा है।
जिन किसी अभ्यर्थियों को कोई आपत्ति हो तो 22 अगस्त 2022 तक कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 से सायः 05.30 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, संयुक्त जिला कार्यालय जिला सूरजपुर छ.ग. में अपना दावा – आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किये जायेंगे। समस्त अभ्यर्थी जिले की वेबसाईट www.surajpur.nic.in में पात्र, अपात्र सूची का अवलोकन कर सकते है।