NEWS: अग्रसेन चौक में एकत्रित होकर सरकार के आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध किया कर्मचारियों ने…
1 min read
सूरजपुर
छत्तीसगढ़ में 34% महंगाई भत्ते की मांग को लेकर 5 दिन हड़ताल पर रहने वाले कर्मचारियों का वेतन काटने के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने पत्र जारी किया है। इसे लेकर कर्मचारियों में सरकार के प्रति नाराजगी है।सरकार के तानाशाही रवैया से आक्रोशित कर्मचारियों ने आज अग्रसेन चौक में एकत्रित होकर सरकार के उस आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध किया।
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक अनिल मिश्रा ने बताया कि 25 जुलाई से 29 जुलाई तक प्रदेश के समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों ने केंद्र के समान महंगाई भत्ता व सातवे वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन किया था जिस पर सरकार द्वारा कोई भी पहल नहीं की गई बल्कि आंदोलनरत कर्मचारियों अधिकारियों का आंदोलन अवधि का वेतन काटने का आदेश कर दिया, जो पहले से आक्रोशित कर्मचारियों अधिकारियों में घी में आग डालने का काम किया है।
कर्मचारियों ने दो टूक कह दिया कि केंद्र के समान मंहगाई भत्ता व सातवे वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता नही देनी वाली सरकार ने अगर वेतन में भी कटौती की तो इसका परिणाम गंभीर होगा।आज के विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम में आर बी शिवहरे ,दयानंद चौबे ,सलीम खान, संजय त्रिपाठी, जुगेश्वर प्रसाद, संदीप गुप्ता ,सत्य प्रकाश पाठक, दीपक गोयल ,विजय साहू ,राधेश्याम साहू ,अजय सिंह ,रामसुमेर मिश्रा ,राजेन्द्र साहू, जे एस रवि ,शंखलाल टेकाम ,सुरेश सोनवानी ,मुकेश त्रिपाठी, लोहरा राम ,हरीश शुक्ला, दीपक झा सहित सैकड़ों कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
खास खबर सूरजपुर.com पर सबसे पहले हिंदी समाचार पढ़ने के लिए हमें YouTube, whatsaap , Facebook