पीआरए ग्रुप ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन ….
1 min read18 यूनिट रक्तदान किया ….
सूरजपुर
रक्तदान महादान को सार्थक करने जिला चिकित्सालय सूरजपुर के आग्रह पर गत दिवस पी.आर.ए. ग्रुप, बर्बरिक प्रोजेक्ट लिमिटेड, साधु राम प्रहलाद राय सेवा सदन ट्रस्ट के तत्वधान में साधु राम विद्या मंदिर परिसर में नगर पंचायत अध्यक्ष के.के.अग्रवाल व बर्बरिक प्रोजेक्ट लिमिटेड के निदेशक कन्हैया लाल अग्रवाल की उपस्थिति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।रक्तदान जैसे पुण्य कार्य पर समूह के सदस्यों व ग्रुप से जुड़े लोगों के द्वारा रक्त दान किया गया।कुछ लोग पहली बार रक्तदान कर बहुत ही खुश नजर आए ।उनका मानना है कि हमारा रक्त अगर किसी जरूरतमंद के काम आ जाए, किसी को नया जीवन दे सके तो इससे बढ़कर और कोई दूसरी सेवा नहीं हो सकती । पी.आर.ए . ग्रुप ,बर्बरिक प्रोजेक्ट लिमिटेड का न केवल क्षेत्र के आर्थिक विकास में बल्कि सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान है ।
शिविर को संपन्न कराने जिला चिकित्सालय की ओर से डॉ दीपक जायसवाल, डॉ विद्या भूषण टोप्पो एवं उनकी पूरी टीम तैनात रही। इस शिविर में साधु राम विद्या मंदिर सूरजपुर के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल, एस.एम.सी समिति के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, श्रीमती तरुणा अग्रवाल , प्रभारी प्राचार्य डी.डी. तिवारी एवं विद्यालय के शिक्षक व प्रबंधन से जुड़े अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।