ईडी व केन्द्र सरकार के विरोध में कांग्रेसजनो ने किया धरना प्रदर्शन…
1 min readसूरजपुर
केन्द्र सरकार के मनमानी रवैये एवं ईडी के विरोध में आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े के नेतृत्व में एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया ईडी जिस प्रकार गांधी परिवार को निशाना बनाकर लगातार बिना आरोप के पूछताछ कर परेशान करने का काम कर रही है ।
इसके विरोध में आज कांग्रेसजनों ने अग्रसेन चौक सुरजपुर में पंडाल लगाकर धरना प्रदर्शन एवं भाषणबाजी कर विरोध जताया कांग्रेसजनों ने बताया कि नरेन्द्र मोदी वाली केन्द्र सरकार के द्वारा तानाशाही पूर्ण व्यवहार करते हुए विपक्ष की आवाज को दबाने के उद्देश्य से ईडी,सीबीआई जैसी संस्थाओं का लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है साथ ही विपक्ष के नेताओ के आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को पूछताछ के नाम पर मानसिक यातना दी जा रही है।
लगातार पूछताछ के नाम पर घंटो बैठा कर रखा जा रहा है जिससे आम जनमानस में निराशा व्याप्त है तथा असुरक्षा की भावना बढ़ रही है कांग्रेस जन आक्रोशित है और इस विषय का विरोध कर रही है पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के ऊपर ईडी बिना आरोप के पूछताछ कर रही थी जब ईडी को कुछ नहीं मिला तो अब कांग्रेस की वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ कर परेशान करने का कार्य किया जा रहा है भाजपा बदले की आग में अंधी हो गई है जिसने प्रधानमंत्री की कुर्सी को दो बार ठोकर मारी उनको अब ईडी के कार्यालय में बुलाया गया है देश में ईडी और आइटी वाले गली-गली में घूम रहे हैं विधायको व सांसदो को डराने का कार्य किया जा रहा है देश का माहौल ईडी के डर से भयभीत है केन्द्र की मोदी सरकार का जब कोई योजना जनता के हित में नहीं हुआ तो अब केन्द्र सरकार ईडी के माध्यम से सरकार बनाने और गिराने का काम किया जा रहा है आज कांग्रेसजनों ने बड़े ही आक्रोश के साथ ईडी एवं केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े,नगर पालिका अध्यक्ष के. के. अग्रवाल,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी सिंह,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रामकृष्ण ओझा,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर दीक्षित,प्रदेश कांग्रेस सचिव इस्माइल खान,जिला कांग्रेस महामंत्री मनोज डालमिया,शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय डोसी,यूवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जफर हैदर,एआईसीसी मेम्बर सुनील अग्रवाल,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद कुंवर,उषा सिंह,इम्तियाज जफर,प्रदीप साहू,गौतम कुशवाहा,गोवर्धन सिंह,सरिता सिंह,बिहारी कुलदीप,राजू सिंह,अशोक जगते,दुर्गा सारथी,शिबभजन मरावी,संतोष सारथी,मो. इदरीश,अविनाश यादव,विधायक प्रतिनिधि आकाश साहू,ललिता बिनकर,गुलखान,जाकेश राजवाड़े,कमला सिंह,शिवबालक यादव,राजू गुप्ता,नूर आलम,रूपेश मरकाम,विमला सिंह,राजेन्द्र यादव,घवार साय,हंसलाल राजवाड़े,निरंतर प्रसाद,शांतिलाल देवांगन,हेमेंद्र गुर्जर,जयशंकर गुप्ता,नर्मदा तिवारी,धर्मचंद मरावी,रोहन राजवाड़े,प्रेम राजवाड़े,रितेश विश्वकर्मा,अंशु पांडे,हरी कुशवाहा,जागरण दास,मनोहर लाल,रूद्र सिंह,यश साहू,सिकंदर अली,मनीष साहू,विनय यादव एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।