आदतन चोरी करने वाला अंतरराज्य गिरोह झगड़ा खांड पुलिस की गिरफ्त में…
1 min readSarfaraz Ahmed
झगड़ाखांड
मामला झगड़ाखांड थाना का है मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14 /07/ 2022 के दरमियां रात प्रार्थी राजेश कुमार सिंह आत्मज स्वर्गीय प्रेम कुमार सिंह निवासी वेलफेयर कॉलोनी का खोगापनी थाना झगड़ाखांड के सूने मकान में अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर घर के अलमारी में रखे सोने-चांदी एवं नकदी रकम चोरी कर सिलेरियो वाहन( कार ) से भाग गए भागते हुए सी. सी. टी.वी . फुटेज में देखे गए हैं मामले के संबंध में प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी झगड़ाखांड प्रदुमन तिवारी के नेतृत्व में खोंगापानी चौकी प्रभारी जगदेव कुशवाहा प्र. आर. दिनेश तिवारी ,साइबर सेल से आर. पुष्कर कुमार सिन्हा, प्रिंस कुमार राय एवं थाना झगड़ाखांड से आर.निर्भय सिंह ,दीप नारायण तिवारी, नीरज पडियार,अमित जैन ,सुखदेव ,सैनिक कमलेश सिंह को शामिल कर टीम तैयार किया गया टीम के द्वारा प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की लगातार पतासाजी की जाने लगी पतासाजी दौरान टीम को सूचना मिली लहसुई गांव कोतमा एवं भालू माडा से चोरी करने हेतु कार से खोंगापनी आए थे यह भी ज्ञात हुआ कि पूर्व में चोरी के प्रकरण थाना कोतवाली के प्रकरण में जेल से बाहर आए हैं इनके द्वारा लगातार वारदात घटित करने का संदेह गुजरने पर पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा वारदात करना स्वीकार किया प्रकरण का एक आरोपी राजा उर्फ से फरार था जिसे मनेंद्रगढ़ टी.वी . टावर रोड में रहने वाले मोहम्मद शाकिर के द्वारा अपने घर मे आश्रय दी गई थी जिसे वहां से गिरफ्तार किया गया तथा आश्रय देने वाले मोहम्मद शाकिर आ. स्व.मोहम्मद नासिर को धारा 212 भादवी के तहत गिरफ्तार किया गया प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की गई तथा घटना में प्रयुक्त सिलेरियो वाहन कार कीमत करीब ₹330000 बरामद किया गया प्रकरण के आरोपी गणों के द्वारा पूर्व में थाना कोतमा, भालुमाडा क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया आरोपी गढ़ आदतन अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं
अप. क्रमांक व. धारा क्रमांक 174/2022 धारा 457,380,212 ता. हि.
घटना 14/07/2022
- मोहम्मद सादिक उर्फ अफसर आ मो खलील बक्स उम्र 23 वर्ष निवासी लाइन दफाई भालूमाडा थाना भालू माडा जिला अनूपपुर (म.प्र.)
- साहबान मंसूरी आ. मकसूद उम्र 25 वर्ष निवासी फिल्टर टोला वार्ड नंबर 1 कोतमा थाना जिला अनूपपुर (म.प्र.)
- आयुष पनिका आयुष पनिका आ. कमलेश पनिका उम्र 19 वर्ष हनुमान मंदिर के पास भालू माडा थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर (म.प्र.)
- राजा उर्फ सैफ आ. स्व. हुसैन उम्र 26 वर्ष निवासी फिल्टर टोला वार्ड नंबर 1 कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म. प्र.)
आश्रय देने वाला आरोपी - मो.शाकिर आ. स्वर्गीय मो.नासिर उम्र 31 वर्ष निवासी टीवी टावर रोड मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया (छत्तीसगढ़).
खास खबर सूरजपुर.com पर सबसे पहले हिंदी समाचार पढ़ने के लिए हमें YouTube, whatsaap , Facebook