CG NEWS – सड़क निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण प्रबंध संचालक सारांश मित्तर ने ….
1 min read’
SARFARZ AHAMAD
कोरिया
छत्तीसगढ़ रोड एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पाेरेशन के प्रबंध संचालक सारांश मित्तर ने आज जिले में लोक निर्माण विभाग के तहत निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रबंध संचालक सारांश मित्तर ने उमझर रेलवे क्रॉसिंग से भंडारपारा मार्ग निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस सड़क निर्माण कार्य की लंबाई 1.925 किमी है। सारांश मित्तर ने काम में संतोषजनक प्रगति ना देखते हुए नाराजगी जताई और समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय सीमा के भीतर काम पूरा ना होने पर पेनाल्टी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की निर्देश और मंशा अनुरूप सड़क विकास के जरिए लोगों तक सरल, सुलभ और सहज आवागमन सुनिश्चित किया जाना है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सारांश मित्तर ने एनएच 43 से करजी पहुंच मार्ग लंबाई 2 किमी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। और इसके बाद एनएच 43 से नाई लोहार पारा से औरीपारा सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। इस मार्ग पर छह पुलिया का भी निर्माण किया जाना है। सारांश मित्तर ने कहा कि समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करें और कोई कोताही न बरतें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इसी तरह लगातार सड़क निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। समयसीमा में काम पूरा करें।
खास खबर सूरजपुर.com पर सबसे पहले हिंदी समाचार पढ़ने के लिए हमें YouTube, whatsaap , Facebook