बारिश में नदी नालों पर नही थम रही लापरवाही…
1 min readबिहारपुर
जिले में बीते कुछ दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश में जिले के नदी नालों के उफान की तस्वीरे भी सामने आने लग गयी है, ,तो दूसरी ओर ग्रामीणो के जान जोखिम में डालने से रोकने वाला भी कोई नही, ऐसे में आज नाव में सवार होकर मछली मारने के दौरान रिहन्द नदी के उफान ने नाव को पलट दिया और एक ग्रामीण डूब गया है, दरअसल पूरा मामला बिहारपुर चांदनी के रक्सगण्डा जल प्रपात से लगे रेहण्ड नदी का है,,जहा कुबेरपुर निवासी 50 वर्षीय जुड़ावन केवट विगत तीन दशकों से इन नदियों से मछली मारने का काम करता आ रहा था,, वही आज भी नाव लेकर नदी में गया, और उफनती नदी में नाव पलट गया और वह डुब गया है हालाकि स्थानीय गोताखोर तलाश में लगे हुये है लेकिन अभी तक पता नही चल पाया है.
गौरतलब है कि बरसात के मौसम में मछली मारने पर प्रतिबंध का आदेश है,,लेकिन यह आदेश दस्तावेजों तक ही सीमित है ,,जिसका नतीजा यह है कि अब भी भारी संख्या में मछुआरे मछली मारने नदी में आते है. जिसका आज परिणाम देखने को मिला. वही इन दिनों बिहारपुर चांदनी क्षेत्र मे भारी बारिश से नदी नाले उफान में हैं ऐसे में ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी नाले भी पार कर रहे है., ऐसे में जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण बीते तीन सालों में रक्सगण्डा जल प्रपात व उससे लगे नदी में 6 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमे कुछ शव तो आज तक बरामद नहीं हुये.