14, 15 एवं 20 जुलाई को जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन….
1 min readsharfaz Ahmed
कोरिया
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 14, 15 एवं 20 जुलाई 2022 को 11 बजे से 3 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर में एसबीआई लाइफ इंष्योरेंस, बैकुण्ठपुर के द्वारा डेवलपमेंट मैनेजर (फील्ड वर्क) के 05 पदों, लाइफ मित्र (फील्ड वर्क) के 35 पदों, मेसर्स एसबीआई लाइफ इंष्योरेंस, पेन्ड्रा, जिला-गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही के द्वारा डेवलपमेंट मैनेजर के 03 पदों, एडवाइजर के 50 पदों एवं जयकृष्णा, डीजीएम, स्कील डेवलमेंट, सीपीएफ – हैदराबाद द्वारा सिक्यूरीटी गार्ड एवं सिक्यूरीटी सुपरवाइजर के 500 पद हेतु भर्ती की जायेगी।
उन्होनें बताया कि डेवलपमेंट मैनेजर (फील्ड वर्क) के लिए स्नातक पास, लाइफ मित्र (फील्ड वर्क) के लिए 12वीं पास, एडवाइजर, सिक्यूरीटी गार्ड एवं सिक्यूरीटी सुपरवाइजर पद हेतु 10वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इच्छुक ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं, वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड आदि की मूल प्रति एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ 14, 15 एवं 20 जुलाई 2022 जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
खास खबर सूरजपुर.com पर सबसे पहले हिंदी समाचार पढ़ने के लिए हमें YouTube, whatsaap , Facebook