सूरजपुर ब्रेकिंग: रेलवे पटरी के किनारे युवक की लाश मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका परिजनों ने जताई!
1 min read
Breaking News
बिश्रामपुर: सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर रेलवे फाटक के पास 26 वर्षीय युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है।
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे युवक का शव पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही बिश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव पर संदिग्ध चोटों के निशान होने की बात सामने आ रही है, जिससे परिजनों का शक और गहरा गया है।