ब्रेकिंग न्यूज़: जंगल में संदिग्ध हालत में मिला हाथी का शव, वन विभाग जांच में जुटा..
1 min read
सूरजपुर। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बंशीपुर बगड़ा जंगल में आज सुबह एक हाथी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। जानकारी के अनुसार, इस इलाके में तीन हाथियों का दल पिछले कुछ दिनों से विचरण कर रहा था।
सुबह जंगल में गश्ती कर रहे वनकर्मियों ने हाथी का शव देखा और तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर डीएफओ (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) सहित बड़ी संख्या में वन विभाग का अमला मौजूद है।
हाथी की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। वन विभाग ने शव का पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए हैं, ताकि मौत के पीछे के कारणों का खुलासा हो सके।
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में तीन हाथियों का दल पिछले कुछ दिनों से सक्रिय है।