ब्रेकिंग न्यूज: सूरजपुर में गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही बोलेरो पलटी, एक महिला की मौत, 5 लोग घायल…
1 min readSURAJPUR
सूरजपुर – जिले के बसदेई चौकी क्षेत्र के सिरसी इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है,, गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गर्भवती महिला समेत 5 लोग घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो वाहन सिरसी इलाके से गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रहा था। इसी दौरान, वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गई। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जहां घायलों में से दो लोगों को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। वहीं, गर्भवती महिला और अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है,,
तो वहीं सूचना मिलते ही बसदेई चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।