SURAJPUR NEWS : वन नेशन, वन इलेक्शन पर कांग्रेस का हमला ,भाजपा पर मुद्दों से भटकाने का आरोप..
1 min readSURAJPUR NEWS: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर दौरे पर पहुंची कांग्रेस की सह प्रभारी व सचिव, जरिता लैतफलांग ने “वन नेशन, वन इलेक्शन” के मुद्दे पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वह नए-नए तरीकों से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास करती रहती है।
राम विचार नेताम, मंत्री, छत्तीसगढ़ ने क्या कहा …
आगामी दिनों में प्रदेश में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भाजपा के आदिम जाति मंत्री, राम विचार नेताम ने अपने सूरजपुर दौरे के दौरान “वन नेशन, वन इलेक्शन” का समर्थन किया। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ चुनाव कराना चाहते हैं, जिससे सरकार को ज्यादा काम करने का मौका मिलेगा, और इससे समय और पैसे की भी बचत होगी। नेताम के इस बयान से यह साफ हो रहा है कि सरकार आने वाले निकाय और पंचायत चुनावों को एक साथ कराने की योजना बना रही है।
Video:-
जरिता लैतफलांग, छत्तीसगढ़ सह प्रभारी व सचिव, एआईसीसी ..
भाजपा द्वारा निकाय और पंचायत चुनाव को एक साथ कराने की बात पर कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सह प्रभारी, जरिता लैतफलांग ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वह “वन नेशन, वन इलेक्शन” जैसी बातों के जरिए जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा जो हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव एक साथ नहीं करा पा रही, वह पूरे देश में चुनाव एक साथ कराने की बात कैसे कर सकती है? उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव की घोषणा करने में भी विफल रही है।
Video:-
follow on Google News