सूरजपुर प्री. बी.एड व प्री. डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन की तैयारी, कलेक्टर ने दिए निर्देश,,जाने कब है परीक्षा..
1 min read…
KHASKHABABAR Pre. B.Ed and Pre. D.El.Ed. : सूरजपुर, छत्तीसगढ़: व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित प्री. बी.एड व प्री. डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 30 जून को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण परीक्षा के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर रोहित व्यास ने आज कलेक्टर सभाकक्ष में एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी में लगाए गए ऑब्जर्वर और केंद्र अध्यक्षों को उपस्थित रहकर परीक्षा के सफल संपादन के निर्देश दिए गए।कलेक्टर रोहित व्यास ने उपस्थित जनों को व्यापम द्वारा जारी गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षार्थियों से भी अपील की कि वे परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर लें और परीक्षा के दिन अपने ओरिजिनल पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचें।
प्रथम पाली में प्री. बी.एड की परीक्षा में कुल 3489 छात्र और द्वितीय पाली में प्री. डी.एल.एड. की परीक्षा में कुल 4465 छात्र सम्मिलित होंगे। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:15 बजे तक 11 परीक्षा केंद्रों पर और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से 04:15 बजे तक 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी,, परीक्षा की व्यवस्था के लिए 14 नोडल आब्जर्वर, 14 समन्वयक आब्जर्वर और 03 उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। बैठक में नोडल शिवानी जायसवाल डिप्टी कलेक्टर कोऑर्डिनेटर डॉ. दुबे, सहायक कोऑर्डिनेटर सी. डी. मिश्रा, सहायक कोऑर्डिनेटर डॉ. विनोद साहू व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
परीक्षा की व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए समय पर सभी निर्देशों का पालन करें और परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचें।