पेड़ पर चढ़ा विशालकाय अजगर, वार्ड के लोग हुए भयभीत …
1 min read..
..
SURAJPUR
जिला मुख्यालय के नए बस स्टैंड स्थित एक नीम के पेड़ पर देर शाम विशालकाय अजगर को लपटा देख मोहल्ले के लोग भयभीत हो गए है।
इसकी सूचना लोगो ने वन विभाग को दी है। बताया गया है कि विशालकाय अजगर अपने शिकार की तलाश में पेड़ पर चढ़ा था। जो पेड़ पर लिपट गया है। अजगर को पेड़ पर लिपटा देखकर आसपास निवासरत लोग भयभीत हो गए है।
वहीं कई लोगो के लिए यह कौतुहल का कारण भी बन गया है और उसे देखने के लिए पेड़ से कुछ दूरी पर लोगो का हुजूम उमड़ा हुआ है। लोग अजगर को पेड़ से उतरने का भी प्रयास कर रहे है मगर अजगर है कि टस से मस होने का नाम नहीं ले रहा है।
वहीं कुछ वार्ड वासियों की सूझबूझ से नीम के पेड़ के ताने को कटकर अजगर को जमीन में गिराया गया और उसे दूर ले जाकर छोड़ दिया गया है।
फिलहाल खबर लिखे जाने तक कोई भी प्रशासनिक अमला मौके पर नहीं पहुंच पाया था।