Breaking News : दो बाइक में जबरदस्त भिड़ंत,,एक की मौत एक घायल …
1 min read।।।।
….
SURAJPUR
सूरजपुर- बसदेई चौकी क्षेत्र के ऊंचडीह रेलवे फाटक के पास दो मोटरसाइकिल में जबरदसत भिड़ंत हो गया,, जहां मोटरसाइकिल सवार युवक बाइक से जा गीरे जहा एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई ।
वहीं दूसरे युवक को उसके जानने वालों ने जिला अस्पताल पहुंचा दिया,, दूसरी तरफ राहगीरों ने जब मृत युवक को रोड पर पड़ा देखा तो उसे वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक की जांच की गई परंतु मौके पर ही उसकी मौत होने की वजह से सांसे थम चुकी थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार :- युवक का पहचान रमेश कुमार सिंह के नाम से हुआ जो की विश्रामपुर जिला अस्पताल में पदस्थ था वह वहां काम करता था। वहीं दूसरे मोटरसाइकिल सवार को प्रारंभिक उपचार के बाद अंबिकापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जिसकी पहचान हॉस्पिटल में पहुंचकर उसके दोस्तों ने की और उसके घर वालों को इत्तिला कर दिया गया है।