Breaking News : संजीवनी 108 एम्बुलेंस में लगी भीषण आग,,एम्बुलेंस जलकर हुई खाक …

Google News

सूरजपुर – सड़क किनारे खड़ी संजीवनी 108 एम्बुलेंस में लगी भीषण आग आने जाने वाले राहगीरों ने दी थी पुलिस को जानकारी तो वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस व दमकल की टीम पहुंची मौके पर जहां आधे घंटे के की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल टीम ने आग पर काबू पा लिया। वहीं एम्बुलेंस जलकर खाक हो गई। आभी आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है, जहां एम्बुलेंस गैरेज में बनने आई हुई थी। एनएच 43 स्थित चंदरपुर की घटना कोतवाली पुलिस जांच में जुटी ।

पूरी घटना 17 तारीख की रात 11 या 12:00 बजे की लगभग की बताई जा रही है।

266

About Post Author

error: Content is protected !!