Breaking news : वन्य जीव चीतल का शिकार करने वाले 9 आरोपियों को,, वन विभाग के कर्मी ने किया गिरफ्तार..
1 min readSURAJPUR – सूरजपुर के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हिरण प्रजाति का वन्य जीव चीतल का शिकार करने वाले 9 आरोपियों को वन विभाग के कर्मी गिरफ्तार कर कार्यवाही में जुटे हुए है।
जहा तीन चीतल के अवशेष को भी जप्त किया गया है।
दरअसल पूरा मामला सोनगरा जंगल से सटे हुए गांव कांसदोहर में शिकारियों ने तीन चीतल का शिकार कर उसके मांस को पका रहे थे इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर वन अमला दबिश देकर 9 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है फिलहाल वन विभाग कार्यवाही में जुटा हुआ है।