नगर पंचायत के उपाध्यक्ष , पार्षद समेत आधा दर्जन युवकों ने एक महीला के घर में घुसकर की मारपीट,,,
1 min read
SURAJPUR News – सूरजपुर के जरही नगर पंचायत के उपाध्यक्ष , पार्षद समेत आधा दर्जन युवकों पर एक महीला ने घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है,, जहा छह दिन बीतने के बाद भी कार्यवाही नही होने से महीला दहशत में हैं,, पीड़ित महिला के द्वारा लिखित शिकायत में बताया गया कि 15 नवंबर की रात महीला अपने तीन बच्चो के साथ घर में थी।
इसी दौरान किसी ने घर पर पटाखा फोड़ कर परेशान कर रहे थे, ,, जहां महीला के विरोध करने पर जरही नगर पंचायत के उपाध्यक्ष प्रेम राजवाड़े और पार्षद रवि महंत आधा दर्जन युवकों के साथ महीला और उनके बच्चो के साथ मारपीट करने लगे और घर का दरवाजा भी तोड़ दिया।
ऐसे में महिला ने भटगांव थाने में लिखित शिकायत भी दिया,, लेकिन छह दिन बीतने के बाद भी अब तक कोइ कार्यवाही नही करने का आरोप लगाया है,, वही पूरे मामले में भटगांव थाना प्रभारी ने बताया की मामले की जांच की जा रही है,, जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।