Surajpur NEWS : जंबूरी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरी हुंकार,, चुनावी सभा में भरा जोश,, कांग्रेस पर बरसे जमकर,,
1 min readSurajpur :- सूरजपुर में आज प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी दौरे पर रहे,, जहा दतिमा के जंबूरी मैदान में भाजपा के चुनावी आम सभा में शामिल हुए वही सरगुजा संभाग के 14 विधानसभा के लोगो को संबोधित भी किया वही 14 विधानसभा के प्रत्याशी भी मौजूद रहे,
साथ ही प्रधानमन्त्री ने आम सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा की सरकार बनाने और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा प्रधानमंत्री ने संबोधन के दौरान कहा कीकांग्रेस ने लोगो को सपना दिखाया था लेकिन महादेव के नाम पर ही घोटाला कर दिया आपके बच्चो को सट्टा लगाने और बर्बाद करने का का काम किया,, तीस टके कका, खुलेआम सट्टा,,ऐसे आरोपों से घिरे सीएम को एक दिन भी सीएम नही रहना चाहिए।
तत्काल इस्तीफा देना चाहिए,,पीएससी की भर्ती में अपने लोगो के बच्चो को भर्ती कराया और आपके बच्चो के साथ धोखा दिया,,तीस टके कका, आपका काम पक्का,कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या को दूर करने में असफल हिंसा हटाने के लिए कांग्रेस को हटाना जरूरी सरगुजा में कांग्रेस सरकार में मानव तस्करी, नशा का कारोबार बेतहाशा बढ़ाक्षेत्र से बेटियां गायब हो रही , कांग्रेस के पास कोई जवाब नही कांग्रेस सरगुजा में अवैध घुसपैठियों को बसा रही,इनकी तुष्टिकरण नीति के कारण तीज त्यौहार मनाना मुश्किल हो गया है।
भाजपा ने अटल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का निर्माण किया,,कांग्रेस ने आदिवासियों के हित में नहीं सोचा भाजपा काल में एक आदिवासी बेटी राष्ट्रपति बनी आदिवासियों के विकास के लिए 5 गुना ज्यादा का बजट बनाया नौ साल में लाखो आदिवासियों को पट्टा का वितरण किया 80 हजार से ज्यादा सामूहिक पट्टा का वितरण किया।