Breaking News : सूरजपुर में युवक की बेहरहमी से हत्या,,जांच में जुटी पुलिस,,
1 min readSurajpur – सूरजपुर के भटगाँव थाना क्षेत्र एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां अज्ञात आरोपी द्वारा युवक की पत्थर से पीट कर हत्या कर दी गई है, जानकारी के मुताबिक भटगाँव के शिवारीपारा निवासी 30 वर्षीय युवक अर्जुन कुमार घर पर अकेले था।
बीवी कही गई हुई थी वापास आकर देखी पत्थर से सर कुचला हुआ था घटना की सूचना पर भटगाँव पुलिस मौके पर पहुंच जाँच में जुट गई है।