दशगात्र में जा रहे ग्रामीणों की ऑटो पलटी ,, एक महिला की मौत पांच घायल ..
1 min read..
सूरजपुर । सूरजपुर में ऑटो पलटने के दौरान एक महिला की मौत गई है,,जहां पाँच घायलों में तीन को आई गंभीर चोट ,,सभी घायलों का इलाज़ जिला अस्पताल ज़ारी,,घटना सूरजपुर कोतवाली के नेवरा गांव का,,दरअसल ओड़गी से ग्रामीण ऑटो में बैठकर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने बरबसपुर जा रहे थे, जहां लोधिमा चौक पर सोलनी बाई के साथ एक अन्य महीला भी ऑटो में सवार हो गई, और सभी 10 लोग बरबसपुर के लिए निकल गए।
हलाकि ऑटो कुछ किलोमीटर ही चली थी कि ग्राम नेवरा के समीप बाइक सवार युवकों ने गलत साइड से बिना हाँथ दिए बाइक मोड़ दिया जिसे बचाने के दौरान ऑटो पलट गई,,जहाँ मौके पर ही ग्राम खोपा निवासी सोलनी बाई 60 वर्ष की मौत हो गई ,वहीँ पाँच घायलों को जिला अस्पताल सूरजपुर लाया गया है जहां घायलों का इलाज़ जारी है,,फ़िलहाल कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है ।
क्या कहा चिकित्सक ने…
जिला चिकिसालय के डॉ अंकित कुमार पॉल बताया कि ऑटो पलटने के दौरान कुछ लोगों को एम्बुलेंस के ज़रिए लाया गया था ,,जहां एक महिला की हॉस्पिटल आने से पहले ही मौत हो चुकी थी,,बाकी पांच घायलों में तीन को हेड इंज्यूरी और फ्रेक्चर की सम्भवना से इंकार नहीं किया जा सकता फ़िलहाल एक्सरे, या सिटीस्कैन के बाद कुछ कहना सम्भव होगा।
कृपया करके खबर चोरी करने की कोशिश ना करें धन्यवाद।