छत्तीसगढ़ की धरा पर पहली बार पहुंची महामहिम द्रौपदी मुर्मू ,,दो दिनों तक रहेंगी प्रवास पर,,
1 min read

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विमानतल पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का छत्तीसगढ़ प्रवास पर राजधानी रायपुर पहुँचने पर उनका आत्मीय स्वागत किया।

रायपुर राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू पहली बार छ्त्तीसगढ़ में दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति रायपुर और बिलासपुर के कार्यक्रम में शामिल होगी ।
आज सुबह 11.05 विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंची जहां एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ हॉनर दिया गया..
वहीं राष्ट्रपति एयरपोर्ट से सीधे गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगी और पूजा अर्चना करेंगी फिर उसके बाद शांति सरोवर स्थित ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सकारात्मक परिवर्तन वर्ष कार्यक्रम को लॉन्च करेंगी इस मौके पर राज्यपाल विश्व भूषण हरिश्चंद्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरु घासीदास संग्रहालय का भ्रमण करेगी यहां पर करीब 35 मिनट का कार्यक्रम है इस दौरान उन्हें छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति और इतिहास की जानकारी दी जाएगी।
आज रात्रि राजभवन में विश्राम के बाद कल बिलासपुर में गुरु घासीदास विवि के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी ..
सुरक्षा में लगे 2000 पुलिस जवानराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया है. राजधानी रायपुर में राष्ट्रपति के काफिले के गुजरने वाले मार्गों पर करीब 2000 जवान तैनात रहेंगे। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सड़क मार्ग पर लगेगा जामराष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर जहां से काफिला गुजरेगा उस मार्ग पर ट्रैफिक रोका जाएगा ।
राष्ट्रपति के काफिले के गुजरने के 15 मिनट पहले और 5 मिनट बाद तक ट्रैफिक रोका जाएगारायपुर एयरपोर्ट से वीआईपी रोड श्री राम मंदिर टर्निंग प्वाइंट सुबह 11:05 से लेकर 11:30 तक ट्रैफिक रुकेगा श्री राम मंदिर से भारत माता चौक तक 11:30 बजे से 11:45 बजे तक ट्रैफिक जाम रहेगाभारत माता चौक से वीआईपी टर्निंग पॉइंट तक 12:00 बजे से 12:15 तक टर्निंग पॉइंट से विधानसभा ओवरब्रिज तक 12:15 से 12:30 तक टर्निंग पॉइंट से अनुपम नगर भारत माता चौक तक 2:45 से 2:55 तक भगत सिंह चौक से कलेक्ट्रेट चौक राज भवन तक 2:55 से 3:10 तक ट्रैफिक जाम रहेगा