पुलिस की अनूठी पहल,, सजग सूरजपुर अभियान के तहत जयनगर पुलिस ने युवाओं और क्षेत्रवासियों के बीच बनाई अलग पहचान,,
1 min read
ख ख सू न्यूज़। सजग सूरजपुर अभियान के तहत युवाओं एवं आमजनों को जोड़ने थाना जयनगर के द्वारा कन्दरई मंदिर परिसर मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया,, जहां थाना क्षेत्र के कन्दरई, जमदेई, पेण्डरखी, रतनपुर, कोरेया, हर्राटिकरा, जयनगर, राजापुर, अजबनगर, परसापारा सहित पुरूष वर्ग के 12 तथा बालिका वर्ग के 4 टीम सहित कुल 16 टीम के करीब 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया,, वहीं खेले गये कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग से ग्राम कोरेया की टीम तथा इसी प्रकार पुरूष वर्ग से भी ग्राम कोरेया ग्राम की टीम विजयी रही विजेता एवं उपविजेता को तथा बेस्ट रेडर, बेस्ट डिफेंडर को एडिशन एसपी शोभराज अग्रवाल के द्वारा पुरूष्कृत किया गया।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सजग सूरजपुर, अभिव्यक्ति एप्प, नशाखोरी, जुआ सट्टा, सायबर फाड, गुड टच – बेड टच से बचाव हेतु उपस्थित स्थानीय युवाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गयाखेल प्रेमियों एवं युवाओं में खेल को लेकर दिखा उत्साह इस प्रतियोगिता – में थाना क्षेत्र के करीब 20 ग्रामों के खेलप्रेमी युवा वर्ग के लोगों में प्रतियोगिता को देखने में काफी उत्साह एवं रूची देखा गया, इस प्रतियोगिता से निश्चित ही पुलिस एवं आमजनों युवाओं में मधुर संबंध के साथ नजदीकियां बढ़ेगी, आयोजन में करीब 2000 की संख्या में खेल प्रेमी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, सम्पूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हु।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरसिंह नारायण, ग्राम पंचायत सरपंच कन्दरई उमाशंकर, रूपदास, थाना जयनगर से थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौसी, सउनि वरूण तिवारी, रघुवंश सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक साहू, राजेन्द्र एक्का, महिला प्रधान आरक्षक संतोषी वर्मा, आरक्षक विकाश मिश्रा, रमेश कसेरा, जयदेव भारती, महिआ आरक्षक प्रमिला कुजूर, सैनिक जहांगीर, अली अकबर, सविता राजवाड़े, अनिता बड़ा उपस्थित थे