ख ख सू: कहां जा पहुंचा हाथी अपने दल से बिछड़ कर जिसे देखकर लोग वीडियो बनाने लगे ..
1 min readसूरजपुर 8 अगस्त 2023
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के जंगल से एक हांथी जगन्नाथपुर महान 03 खदान जा पहुँचा,,जहाँ खदान के कर्मचारियों ने एकदम से हांथी को देखते ही अफरा तफरी का माहौल हो गया,,वहीँ खदान का प्रोडक्शन कार्य बन्द कर दिया गया,,और मामले की जानकारी खदान कर्मियों ने उच्च अधिकारियों समेत वन विभाग को दी,,जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर दलबल के साथ पहुंच गया।
हांथी को निकालने के प्रयास लगभग 12 घँटों से जारी है ।
फ़िलहाल अब खदान में काम शुरू कर दिया गया है और सतर्कता से प्रोडक्शन चालू है ,, बारिश की वजह से जेसीबी व पोकलेन मशीन मंगाई गई है और हांथी को निकालने रास्ता बनाया जा रहा,,ख़बर लिखे जाने तक हांथी खदान के अंदर ही मौजूद है।