ख ख सू : आवेदक ने साथी ठेकेदार पर लगाए गंभीर आरोप,, 31 लाख रुपए बकाया राशी का साथी ठेकेदार नही कर रहा भुगतान…दो साल से पुलिस के लगा रहा चक्कर,, खुद के साथ अप्रिय घटना घटित करने की दी धमकी…
1 min read
सूरजपुर 07 अगस्त 2023
सूरजपुर नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी आवेदक संदीप कुमार अग्रवाल अग्रवाल ने अपने एक साथी ठेकेदार पर इकतीस लाख चौहत्तर हजार नौ सौ चार रुपये राशी का बकाया भूगतान नही देने का आरोप लगाया है,, जिसकी लिखित शिकायत अब तक तीन बार कोतवाली पुलिस से किया है,, जहा वर्तमान में किए लिखित शिकायत में कहा की यदि इस बार मेरे शिकायत पर कार्यवाही नही किया गया तो कोई भी अप्रिय घटना कारित कर लेगा ,,,
पीड़ित संदीप का लिखित शिकायत में आरोप..
आवेदक संदीप ने कोतवाली में किए लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि साल 2020 में अपने साथी ठेकेदार विनय अग्रवाल के साथ मिलकर एक निजी कंपनी में ठेका कार्य किया था जहा साथी ठेकेदार विनय अग्रवाल के द्वारा 31 लाख रुपए का भुगतान प्रार्थी को आज तक नही किया गया,, जिसके कारण प्रार्थी को कई बैंकों के लोन कई लोगो के उधारी नही दे पाने के कारण मानसिक और आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है।
ठेकेदार विनय ने आरोप को बताया निराधार…
पूरे मामले में प्रार्थी के आरोप पर ठेकेदार विनय ने बताया की मेरे पास कोई बकाया राशि नही है,, मुझे खुद प्रार्थी से रकम लेना है,, कोई भी किसी पर झूठा आरोप लगा सकता है,, अगर किसी प्रकार की अप्रिय घटना प्रार्थी खुद के साथ करना चाहता है तो वह कर सकता है ।
कोतवाली प्रभारी ने क्या कहा इस पूरे मामले में…
कोतवाली थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आवेदक संदीप अग्रवाल ने विनय अग्रवाल के खिलाफ बीते साल शिकायत की थी जिसमे बताया था कि प्रार्थी का साथी ठेकेदार साथ में मिलकर एक कंपनी में ठेकेदारी का काम करते थे ,,जहा बकाया राशी नही मिलने की बात किया है,,मामला आपसी लेनदेन की होने के कारण धारा 155 लगाकर दोनों को माननीय न्यायालय में जाने को कहा गया था। जहा फिर एक बार जुलाई माह में प्रार्थी ने शिकायत किया है,, जहा जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जा सकेगी।
आवेदन की कॉपी,,,