SURAJPUR NEWS : नाराज ठेकेदार ने पर्यटन स्थल में किया तालाबंदी,, बकाया राशि भुगतान की कर रहे मांग,, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे दर्जनो ठेकेदार….
1 min readसूरजपुर। केनापारा पर्यटन स्थल में कराए गए निर्माण कार्य का वर्षों बाद भी भुगतान नहीं मिलने से नाराज़ ठेकेदारों ने पर्यटन स्थल के मेन गेट पर ताला लगाकर कर रहे विरोध प्रदर्शन,, अनिश्चितकालीन हड़ताल की कही बात।
..
ठेकेदारों का कहना है…
प्रदर्शनकारी ठेकेदार ने बताया की 14 लाख रुपए राशि का भुगतान अभी तक रुका हुआ है ,, हम सभी के द्वारा मिलजुल कर फिश पॉइंट में काम किया गया था ,,प्रशासन को 1 साल से भुगतान के लिए ज्ञापन दे रहे हैं परंतु अभी तक प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की भुगतान के लिए आश्वासन नहीं मिला ।
ऐसे छह ठेकेदार हैं जिनका अभी तक पैसा नहीं मिल पाया है तो वही ठेकेदारों ने यह भी बताया कि मामले से प्रेम नगर विधायक को भी अवगत करा दिया गया है,, जहां ग्रामीणों का भी सहयोग है हमारे साथ है।
पुलिस क्या कहती है…
जयनगर थाना के नए नियुक्त प्रभारी सरफराज फिरदौसी ने बताया की कुछ दिन पूर्व भी जानकारी दी गई थी कि ठेकेदारों के द्वारा यहां काम किया गया था।
जिसमें 30 लाख का भुगतान कर दिया गया है वही 14 लाख बकाया है जिसका भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है जो काम पंचायत के द्वारा किया गया था जिसमें हमने प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम व आला अधिकारियों को आंदोलन की जानकारी दे दी गई है।