ख ख सू CG SURAJPUR NEWS : बड़ा हादसा,,मकान ढहने से एक बच्ची समेत छह घायल,, एक की हालत गंभीर,, बारिश ने मचाई आफत,, जिम्मेदार नदारद…
1 min readसूरजपुर। जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत से कम साबित नहीं हुई,,बारिश के चलते भैयाथान ब्लॉक स्थित गांव के एक गरीब किसान के मकान का पुरा कमरा भरभराकर गिर गया,,जहाँ एक बच्ची समेत छः लोगों को चोट आई है,, सभी घायलों को जिला अस्पताल अम्बिकापुर ले जाया गया था,,वहीँ छत गिरने से किसान व उसके परिवार को परेशानी झेलनी पड़ रही है,,जहाँ उन्होंने प्रशासन से सहायता की मांग की है,,,
घटना क्षेत्र,,,
भैयाथान ब्लॉक के जामपारा निवासी मनोहर सिंह अपने बच्चों व परिवार के अन्य सदस्यों संग सोया हुआ था,,जहाँ अचानक छत भरभराकर गिर गई,,जहां बच्ची समेत छह लोग दब गए थे,,जहां सभी लोगों को जिला अस्पताल अम्बिकापुर एडमिट कराया गया ,,जहाँ एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई है ,, हालांकि, छत के मलवे के नीचे खाने-पीने का सामान, बर्तन व अन्य सामान दबकर खराब हो गया। हालाकि 5 बकरिया भी दब गई थी लेकिन वे सुरक्षित है।
पीड़ित महिला सदस्य का बयान,,
महिला सदस्य ने बताया की जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से उसने मकान बनवाने की फरियाद की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई है,, ऐसे में परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।