ख ख सू ब्रेकिंग न्यूज़ : अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत,,व एक घायल ,,
1 min readसूरजपुर
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत वही साथी गंभीर रूप से घायल हो गया,,दरअसल कोरिया के ग्राम तेंदुआ निवासी धीर साय व सदन राम अपने मोटरसाइकिल से निजी कार्य के लिए सोनपुर आए हुए थे।
जहां देर शाम वापसी के दौरान रेलवे ओवरब्रिज के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से धीर साय की मृत्यु हो गई,,वही साथी सदन राम गंभीर रूप से घायल हो गया,,जहां ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया,,जहां घायल व्यक्ति का इलाज़ जारी है।