Big Breaking News Surajpur – डेडरी में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण पहुंचे सड़क पर ….
1 min readसूरजपुर। एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ ग्रामीणों ने किया बड़ा आंदोलन,, आमगांव, रेहर, गायत्री खदान के ओर जाने वाले रास्ते को किया अवरुद्ध,,बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष सड़क जाम कर बैठे हैं। प्रबंधन से मांगों को मनवाने लिखित दस्तावेज की मांग पर ग्रामीण अड़े हुए हैं जहां ग्राम मानी, पोड़ी, सपकरा, डेडरी, कुरुवा से एस. ई. सी. एल. द्वारा किये जा रहे अनाधिकृत परिवहन को तत्काल रोका जाये।
मौके पर तहसीलदार कोतवाली प्रभारी व एसईसीएल के अधिकारी भी मौजूद ।