ख ख सू : पुलिस ने बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत किया मामला दर्ज ,,जमीन विवाद पर दो पक्षों में झड़प वीडियो हो रहा वायरल….
1 min read
सूरजपुर : लटोरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर में जमीन विवाद पर दो पक्षों के झड़प हो जाने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये है। वहीं एक-दो लोगों को गंभीर चोटें भी आयी है। घायलों को मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी पक्ष के विरूद्ध धारा 307, 147, 148, 149, 294 व 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुट गई है। घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर में डेगू प्रधान पिछले पांच दशकों से शासकीय भूमि पर काबिज है। उक्त भूमि पर आज दोपहर करीब 12 बजे माखन जायसवाल व उसके परिजन पहुंचे और भूमि को स्वयं का बता लाठी-डंडे से लैस होकर प्रधान परिवार के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट से प्रधान पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आईं हैं। मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बाइक में सवार हो लाठी डंडे से लैस बदमाश पहुंचे थे और प्रधान परिवार के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी । घटना से गांव में भय का माहौल बना रहा। इस संबंध में सीएसपी ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने लगभग आधा दर्जन नामजद आरोपियों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। किसी भी आरोपी को छोड़ा नही जायेगा।
घटना की वीडियो के आधार पर और आरोपियों की पहचान की जायेगी। मामले में 20-25 अन्य लोगों के शामिल होने की भी आशंका है। इधर घटना के बाद से मारपीट का वीडियो भी तेजी से शोसल मीडिया में वायरल हो रही है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई और वीडियो के आधार पर अन्य लोगों की भी खोजबीन शुरू कर दी है।