ख ख सू: शिशु वार्ड से इंजेक्शन चुराते युवक CC TV कैमरे में कैद,, मामले में पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल,,,
1 min readसूरजपुर – शहर में नशीली दवाओं का इस्तेमाल करने वाले नशेड़ियों के करतूत सामने आते रहते है,,नशे का लत के लिए कभी खुद के घर मे चोरी कर समान बेच देते हैं,,कभी दूसरों के घर या दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश करते है,,ऐसा ही एक मामला सूरजपुर से आया है जहां एक नशेड़ी ने नशीली दवा के लिए पैसे इकट्ठे करने की जगह अस्पताल को ही निशाना बनाया,,,
बता दें कि जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में एक नशीली दवाओं का सेवन करने वाला नशेड़ी इंजेक्शन चोरी करने पहुंचा,, और लगभग 15 नग इंजेक्शन चोरी कर भागने लगा,, इसी दौरान अस्पताल के कर्मियों ने नशेड़ी को पकड़ लिया,, और पुलिस सहायता केंद्र ले गए।
वहीँ इस पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज कैमरे में कैद हो गई ,, आरोपी को कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही कर जेल भेज दिया ।