ख ख सू : स्नैक बाइट से तीन साल के मासूम की मौत,, परिजनो ने सांप को बनाया बंदी,, मासूम के जिंदा होने की लगाए थे आस….
1 min readSurajpur KKS NEWS: सूरजपुर- बरसात के दिनों में जिले भर में सर्प दंश के मामले सामने आते रहते हैं,, ऐसे में ग्रामीण इलाकों में जागरुकता के अभाव आज भी ग्रामीण अस्पताल की जगह झाड़ फूंक पर ज्यादा भरोसा जताते हैं,, नतीजा सर्पदंश से मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं,, ऐसे में ताजा मामला सामने आया सूरजपुर के भरुआमुड़ा गांव में,, जहा सांप के काटने से तीन साल के मासूम बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई,, जहा बच्चे के परिजन बच्चे के जिंदा होने की आस में कई घंटों तक सांप को बंधक बनाकर रखा और किसी वैद्य के तलाश में जुटे रहे,, जहा अंत में डाक्टरों की समझाइश के बाद मृत बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया,, जिसके बाद परिजनो ने सांप को छोड़ दिया,, दरअसल भरुआमुड़ा गांव का आशीष नाम के तीन साल के मासूम को घर पर एक विषैले सांप ने काट लिया था,, जिसके बाद बच्चे की तबियत बिगड़ने से बच्चे को जिला अस्पताल लाया गया,, जहा ईलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई,, वही बच्चे का पिता बच्चे के जिंदा होने की आस में वैद्य की तलाश करने लगे,, और सांप को भी बंधक बनाकर रख लिए थे,, ऐसे में डॉक्टरों के समझाइश और बच्चे की मौत की पुष्टि के बाद परिजनो ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया,,*जिला अस्पताल में वैद्य की तलाश में भटकता रहा पिता,,*डाक्टरों द्वारा बच्चे को मृत घोषित करने के बाद पिता को विश्वास नहीं था की उसका बच्चा मर गया है,, ऐसे में जिला मुख्यालय और आसपास के इलाकों में वैद्य की तलाश करते नजर आए,, जहा पिता लाल बहादुर का कहना था कि सांप काटने से मौत के कुछ घंटों बाद भी जिंदा होने की संभावना है इसी आस में वैद्य की तलाश करता रहा लेकिन वैद्य नही मिला,,*डॉ आर एस सिंह ने कहा एंटी स्नैक वेनम की कमी नहीं* डा0 आर एस सिंह सीएमएचओ सूरजपुर ने बताया की जिले के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में एंटी वेनम वेक्सिन उपलब्ध हैं ऐसे में झाड़ फूंक से दूर रहने की अपील करते नजर आए,, साथ ही बताया की अस्पताल में लाए तीन साल के मासूम के शरीर में जहर पुरी तरह फैल चुका था जहा ईलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी,, परिजनो को समझाइश देकर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है,,वहीँ मासूम की मौत से गांव में मातम पसरा रहा ।