ख ख सू ब्रेकिंग : अनियंत्रित होकर कच्चे के मकान में घुसी ट्रक,, चपेट में आने से एक परिवार के 3 लोग हुए जख्मी ,,3 वर्षीय बच्ची की मौके पर मौत ,, ग्रामीणों में रोष,,
1 min readसूरजपुर – सूरजपुर के जगतपुर में एक अनियंत्रित ट्रक घर में जा घुसी,, जहा तीन साल की बच्ची की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई,,वही ट्रक ड्राइवर समेत चार लोग घायल है जिनका इलाज जारी है,, दरअसल प्रेमनगर सूरजपुर मार्ग में जगतपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक कच्चे मकान को क्षतिग्रस्त करते हुऐ दुर्घटना ग्रस्त हो गई,, जहा घर में सो रही तीन साल की बच्ची की मौत हो गई,, वही बच्ची के पिता राजेश सिंह उमर 28 वर्ष और भाई घायल राहुल उम्र 4 वर्ष हो गए।
जिन्हे अंबिकापुर रेफर कर दिया,, ऐसे में ट्रक नागेश्वर उम्र 40 वर्ष ड्राइवर वचंदन राम उम्र 30 वर्ष भी घायल हो गया जिसका इलाज सूरजपुर में जारी है,,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ट्रक प्रेम नगर की ओर से आ रही थी जो बीच रास्ते जगतपुर में अनियंत्रित होकर घर में जा घुसी,,ग्रामीणों के द्वारा घायल परिवारों को मुआवजा राशि देने की मांग की जा रही है।
घटना की जानकारी रामानुजनगर पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पहुंच जांच में जुट गई है ।