ख ख सू exclusive news : जिस गांव में चार दिन पहले खुशी का माहौल था,, आज वहा आक्रोष और मातम पसरा है,, गांव की शादी में झूमना युवक को पड़ा महंगा,, जान देकर चुकाई कीमत ….
1 min readबाराती बने हत्यारे,, बारातियों को समझाइश देना युवक को पड़ा महंगा,, बेदम पिटाई से इलाज के दौरान मौत,, आक्रोशित ग्रामीण पुलिस कार्यवाही के इंतेजार में,,
सूरजपुर: आपने ठीक पढ़ा कुछ ऐसा ही वाकया ग्राम पंचायत पसला का है,, जहां बीते 27 मई को पसला गांव में बारात आई थी और बड़े धूमधाम से बारातियों का ग्राम वासियों ने स्वागत किया,, फिर वही कुछ 9 से 10 लोगों से एक व्यक्ति की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई ,,कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात लाठी-डंडे तक पहुंच गई जहां 9 लोगों ने एक व्यक्ति को बुरी तरह लाठी डंडे से जमकर पीटा,, बताया जा रहा है कि आहत का सर फट गया था,, तो वही पीठ में अनेकों चोट आए थे,, जब तक ग्रामवासी मौके पर पहुंचते तब तक बहुत देर हो गई थी युवक की स्थिति बहुत नाजुक हो गई थी जिसे तत्काल सूरजपुर जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया परंतु युवक की स्थिति बहुत ही नाजुक होने के कारण उसे तत्काल रायपुर के लिए रवाना कर दिया गया जहां रायपुर में इलाज के दौरान 29 वर्षीय युवक की मौत हो गई,,
बताया जा रहा है कि 29 वर्षीय युवक अपने घर में सबसे जिम्मेदार कमाने वाला व्यक्ति था जिसके वजह से पूरे घर का आर्थिक सहारा था ,,अब पूरे गांव और परिवार के लोगों के बीच मातम पसरा हुआ है घर के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो चुका है घरवालों का कहना है कि आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए,,वही जानकारी के अनुसार घटना के रात को ही पुलिस थाने में 9 लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराया गया था। पुलिस का कहना है मर्ग डायरी आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।