ख ख सू: श्री श्याम जन्मोत्सव पर आज होगा विशेष समारोह,, भजन संध्या से भक्तिमय होगा माहौल,,
1 min readसूरजपुर :- बाबा श्री श्याम के जन्मोत्सव पर श्री श्याम भक्त मण्डल के द्वारा श्री श्याम मंदिर में विशाल जन्मोत्सव समारोह में भजन संध्या का आयोजन आज किया गया है। तो वही आज श्याम मंदिर के सदस्यों के द्वारा विभिन्न प्रकार के फल वितरण किया गया लोगों में ,, इस संबंध में श्री श्याम मंदिर समिति से जुड़े सदस्यों ने बताया कि बाबा के भवन प्रवाहक के रूप में कृष्णा शर्मा के साथ आशी व अमीशी की जोड़ी बाबा श्याम के भजनों की अमृत वर्षा करेंगी। इसके पूर्व सायं चार बजे हनुमान मंदिर से विशाल निशान यात्रा निकाली जायेगी। शाम आठ बजे बाबा श्याम की रसोई में भण्डारा प्रसाद के साथ आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। आयोजन को सफल बनाने में अंकित अग्रवाल, मुकेश गोयल, अजय गर्ग, अवधेश गोयल, यश अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल, श्याम तायल, हर्ष पालिवाल, निलेश मित्तल, मोनू अग्रवाल, विकास अग्रवाल सहित समिति के सदस्य व श्याम प्रेमी आयोजन की सफलता व तैयारियों में जुटे हैं।