ख ख सू ब्रेकिंग : कलयुगी बेटे ने किया रिश्ते को शर्मसार,, प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि नही देने पर पिता की किया बेदम पिटाई,, देखे वीडियो…
1 min read![](https://khaskhabarsurajpur.com/wp-content/uploads/2023/05/Picsart_23-05-03_12-46-58-376-1024x1024.jpg)
सूरजपुर -सूरजपुर में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की बेदम पिटाई कर लहुलुहान कर दिया,, जिसका पिटाई का वीडियो भी सामने आया है,, जहा पीड़ित पिता को प्रधनमंत्री आवास योजना के तहत 25 हजार रुपए की पहली किश्त खाते में आया।
ऐसे में आरोपी बेटा उस पैसे की मांग करने लगा,, जहा रुपए नही देने पर कलयुगी बेटे ने पिता की पिटाई कर दी,, ऐसे में घायल हालत में पीड़ित पिता ने कोतवाली थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराया।
वही पुलिस ने पीड़ित की शिकायत लेकर उसे अस्पताल भेजा,, और फरार आरोपी बेटे के तलाश में जुटी हुई है।