ख ख सू : साप्ताहिक बाज़ार में धड़ल्ले से हो रहा अतिक्रमण,,आक्रोशित ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी….
1 min readसूरजपुर :- सूरजपुर के बुंदिया गांव स्थित साप्ताहिक हाट बाजार की भूमि पर अवैध अतिक्रमण से स्थानीय ग्रामीण बेहद परेशान हैं,, जहा बुंदिया गांव के साप्ताहिक हाट बाजार में 15 से ज्यादा पंचायतों के ग्रामीणों को लाभ मिलता है,, ऐसे में दर्जनों अतिक्रमण कारियो के द्वारा बीते एक सप्ताह से अवैध तरीके से मकान बनाकर अतिक्रमण कर रहे हैं।
जिससे हाट बाजार की भूमि सिमटते जा रही है,, वही स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही होने से ग्रामीण आक्रोशित है और आन्दोलन की चेतावनी देते नजर आए।
जहा एस डी एम सागर सिंह ने बताया की भूमि वन विभाग की होने के कारण कार्यवाही की जिम्मेदारी वन विभाग की है जिन्हे निर्देशित किया गया है जल्द कार्यवाही होगी।