ख ख सू बिग ब्रेकिंग न्यूज़: पिकप और बाइक में जोरदार टक्कर,, बाइक सवार 1 की मौके पे मौत,,2 की हालत गम्भीर…
1 min readसूरजपुर –ग्राम सिरसी में पिकप और बाइक की टक्कर हो गई,, जिसमें बाइक सवार एक की मौके पर मौत हो गई है,, और 2 की हालत गंभीर है,, जिनका ईलाज जिला अस्पताल में जारी है,, बाइक सवार भैयाथान के सत्यनगर के रहने वाले हैं,, जो ग्राम पंचायत शरमा से सत्यनगर की ओर जा रहे थे,, जहां सिरसी मुख्य मार्ग में बाइक पिकप से जा टकराई,,
अमरलाल आत्मज-रामलाल निवासी ग्राम सत्यनगर की मौके पर मौत हो गई साथ में जा रहे दो साथी गजेंद्र यादव एवं भैया लाल यादव निवासी ग्राम सत्यनगर की हालत गंभीर है फिलहाल दोनों का इलाज सूरजपुर जिला अस्पताल में जारी है,, वहीं बसदई पुलिस जांच में जुटी है।।