ख ख सू बड़ी खबर: बाघिन का चुनौती भरा रेसक्यू पूरा,, घायल हालत मे बाघिन को किया जा रहा शिफ्ट…
1 min readसुरजपुर – सूरजपुर में 24 घण्टे से ज्यादा समय के बाद बाघिन का रेस्क्यु कर लिया गया,, जहा बाघ घायल है जिसका ईलाज जारी है,, दरअसल कालामांजन जंगल में सोमवार को एक बाघिन ने तीन ग्रामीणो पर जानलेवा हमला कर दिया,, जिसके बाद दो ग्रामीणों की मौत हो गई और एक गम्भीर रूप से घायल है,,
ऐसे में ग्रामीणों पर हमला के दौरान बाघ भी घायल हो गया,, और जंगल में ही डेरा जमाए रहा,, वही वन अमला के साथ वाइल्ड लाइफ की टिम बीते कल से बाघिन के रेस्क्यू में लगा हुआ था,, जहा आज प्रशिक्षित कुमकि हाथी की मदद से रेस्क्यु टीम जंगल में पहुंच बाघ को ट्रैंक्यूलाइज कर फॉरेस्ट कार्यालय लाया गया,,
जहा से प्राथमिक उपचार के बाद बाघिन को कानन पेंडारी बिलासपुर जू ले जाया जाएगा,, गौरतलब है की ग्रामीणों पर हमले के दौरान हुए संघर्ष में बाघिन भी बेहद घायल है,,
VIDEO;-
————————————————————————————————————–______————————————————–
एक और मामला आया क्षेत्र में चांदनी बिहारपुर से लगे
गढ़वतिया तेंदुआ….
.में दिखाइधर चांदनी बिहारपुर से लगे गढ़वतिया के नजदीक मंगलवार की सुबह एक तेंदुआ ने एक गाय को शिकार बना लिया है। गांव के नजदीक तेंदुए की धमक से इस क्षेत्र में भी दहशत है। गढ़वतिया देवी धाम में भी इन दिनों पूजा पाठ का दौर जारी है। और लोगो का जमावड़ा होने से यहां भी डर का माहौल है। रेंजर ने बताया कि आसपास के जंगलों में तेंदुए की आहट जरूर है पर इस घटना की अभी जब तक मौका मुआयना नही कर लेते तब तक यह कहना मुश्किल है कि तेंदुआ है या बाघ…? रेंजर ने ग्रामीणों ने गाय के शिकार की सूचना ‘दी है। मोके पर टीम को भेजा गया है।
—————————————————————+++————————————-
केयर अपनो जैसी…SRPR मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल सूरजपुर…
अब ईलाज के लिये बाहर क्यूँ जाना।शहर का एक मात्र अत्याधुनिक हॉस्पिटल…आपके शहर सूरजपुर में प्रतिदिन उपलब्ध।डॉ इम्तियाज अली अहमदMD मेडिसिनडॉ सोनल दुबेस्त्री रोग विशेषज्ञसुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक।SRPR मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटलपीआरए परिसरपार्वती घाट के पास,सूरजपुर 9826194545- 9826294545